Powered By Blogger

Wednesday 14 September, 2011

पाकिस्तान मेँ भी शुरु हुई अन्नागिरी

अन्ना आन्दोलन से अब लोग प्रेरणा लेने लगे हैँ.पाकिस्तान मेँ भी एक बुजुर्ग व्यवसायी ने सख्त कानून बनाने की मांग को लेकर सोमवार को आमरण अनशन शुरु कर दिया.राजधानी इस्लामाबाद के रहने वाले 68 वर्षीय रजा जहांगीर अख्तर ने बाजार मेँ ही अपने समर्थकों के साथ भ्रष्टाचार विरोधी अनशन शुरु कर दिया.वह पाकिस्तान मेँ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए संसद से एक सख्त कानून पारित करने की मांग कर रहे हैँ.उन्होने पाकिस्तान को कल्याणकारी राज्य मेँ तब्दील करने का प्रावधान लाने की मांग करते हुए दक्षिण एशिया मेँ तेजी से बढ़ते सैन्यीकरण पर भी ध्यान आकर्षित करने की बात की.


मानवीय सभ्यता मेँ अहिंसा सबसे बड़ा शस्त्र है.दक्षिण एशिया के देशों की बुद्धिजीवी जनता को अन्ना आन्दोलन से प्रेरणा लेकर विभिन्न मुद्दों को लेकर आन्दोलित होना होगा.सत्तावादी व पूंजीवादी दक्षिण एशिया की जनता का भला करने से रहे.

----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया

No comments: