----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया
Monday, 8 August 2011
नक्सली कहानी : हिन्दू तो स्वार्थी
अब लोगों को शिकायत है कि हरिकृष्ण कायस्थ तो मुस्लिम लड़कों को लिए घूमता रहता है.ग्रामीण क्षेत्र मेँ एक कालेज - बुध इला इण्टर कालेज ,ग्राम नवीरामकुनबी.यह कालेज उप्र के शाहजहांपुर जिला के कटरी क्षेत्र में स्थित था.इस क्षेत्र मेँ बंदूक उठा उठा वे लोग आते रहे जो शोषण व अन्याय के शिकार होते रहे और शासन प्रशासन भी जिसकी मदद न कर सका.आखिर श्वेतवसन अपराधियों पर कब रोक लग सकी?यह कटरी क्षेत्र नकल माफियाओं के लिए काफी चर्चित रहा है.यदुधन राज यादव जब विधायक बने तो उन्होंने नकल माफियाओं पर नकेल कस दी और नकल न होने दी लेकिन वे दुवारा अभी तक विधायक नहीं हुए.अनेक कालेज के सर्बेसर्बा धड़क धीर सिंह यादव विधायक होने लगे.बुध इला इंटर कालेज के जूनियर कक्षाओं हेतु चार अध्यापकों की नियुक्ति थी.जिनमें से एक अध्यापक थे-हरिकृष्ण कायस्थ.जूनियर कक्षाओं हेतु जब एड आयी तो इन अध्यापकों को छोंड़ कर अन्य अध्यापकों को इस प्रक्रिया मेँ शामिल कर लिया गया.चारों अध्यापकों में बेचैनी हुई लेकिन आगे कौन बढ़ा?हरिकृष्ण कायस्थ अकेला ही चल दिया.हिन्दू तो कोई उसके सहयोग में न आया कुछ मुस्लिम युवक जरुर उसके सहयोग मेँ आ गये थे...
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment