Powered By Blogger

Sunday, 24 July 2011

कथाकार तेजेन्द्र शर्मा : आज के समय के महान कथाकार.

कौन साहित्यकार तेजेन्द्र शर्मा नाम की शख्सियत से परिचित न होगा? वे कथा साहित्य के जगत के आधुनिक नक्षत्र हैँ . अप्रैल 1999ई के बाद मेरा उनसे कोई पत्र व्यवहार न हो सका. 02अप्रैल1999ई को उनके द्वारा मुझे सम्बोधित करते हुए एक पत्र लिखा गया था .इस पत्र के माध्यम से मुझे ज्ञात हुआ था कि वे सदा के लिए अपना निवास लन्दन मेँ बना लिए हैं.अब बस इण्टरनेट की कुछ साइटों के माध्यम से उनसे सम्बन्धित खबरें मिल जाती हैं.


विदेश मेँ रह कर भी वे किस तरह हिन्दी साहित्य की सेवा मेँ लगे हैं,यह सराहनीय कदम है.

शेष फिर .....


<www.ashokbindu.blogspot.com>

<www.akvashokbindu.blogspot.com>


<www.slydoe163.blogspot.com>

<www.antaryahoo.blogspot.com>

<www.kenant814.blogspot.com>

<www.facebook.com/ashokkumarverma.bindu>


<www.twitter.com/akvashokbindu>


----------
मेरें Nokia फ़ोन से भेजा गया

No comments: