From: akvashokbindu@yahoo.in
To: akvashokbindu@yahoo.in
Sent: Thu, 28 Oct 2010 08:10 IST
Subject: नागेश पाण्डेय:बाल साहित्य जगत के नक्षत्र
शाहजहांपुर,बाल साहित्य जगत के नक्षत्र डा.नागेश पाण्डेय 'संजय'की नई पुस्तक अपलम चपलम का विमोचन उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर मेँ प्रख्यात उड़ीसा साहित्यकार डा.जगन्नाथ मोहंती ने किया.
रिसर्च इंस्टीट्यूट आफ ओड़िया चिल्ड्रन्स लिटरेचर ,भद्रक द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बाल साहित्य कार्यशाला मेँ उड़िया के सौ के लगभग साहित्यकारोँ मेँ नागेश हिन्दी बाल साहित्य के एक मात्र प्रतिनिधि थे.इस अवसर पर नागेश ने बच्चोँ के लिए विज्ञान लेखन विषय पर पत्र वाचन भी किया.उनकी बच्चोँ के लिए अब तक 19 पुस्तकेँ छप चुकी हैँ.डा.नागेश की इस नयी पुस्तक का मूल्य मात्र 5रुपये
है.उन्होँने बाल साहित्य पर शोध भी किया है.
नागेश जी से हमारी पहली मुलाकात सन1993ई 0के आखरी महीनोँ अक्टूबय दिसम्बर मेँ हुई थी,जिन दिनोँ मैँ एस एस कालेज,शाहजहांपुर से बी एड कर रहा था.
1 comment:
आपकी सद्भावनाओं के लिए आभारी हूँ . डा. नागेश पाण्डेय संजय
Post a Comment