Powered By Blogger

Thursday, 23 January 2020

सुभाष की मृत्यु पर खामोश भारत की देश भक्ति!!




कोई माई का लाल देश भक्त सरकार भारत में है जो सुभाष बाबू की मृत्यु को उजागर कर दे!!

https://m.facebook.com/groups/126555337741836/wp/2484696845137756/?ext=1580049673&hash=AeSDT-l8shXsbcs0

 धन्य देश के जनता की देश भक्ति??तथाकथित देश भक्तों की देशभक्ति!!! जो नहीं जानना चाहती कि हमारे प्रिय नेता एक मात्र हमारे प्रिय नेता सुभाष बाबू के मृत्यु पर से पर्दा कोई नहीं उठ वाना चाहता!!
जिस दिन मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, उस दिन हमने पोस्ट किया था::मोदी जी को अब पता चलेगा कि देश में वास्तव में अब भी किसका शासन है?मोदी जी ने भी गोपनीयता की शपथ ले ली है,वे अब सुभाष व शास्त्री मृत्यु पर कोई एक्शन नहीं ले सकते।ये भी नहीं बता सकते कि भारत राष्ट्र मण्डल का सदस्य क्यों है?देश की  तथाकथित आजादी व विभाजन के कागज कहाँ हैं?


  हम सन1986ई से जो कहते आये उस पर लोगों ने मजाक ही उड़ाया। जनता दल सरकार के बाद सब सामने आना शुरू हुआ।। भारत की राजनीति आदि काल से ही गन्दी रही है। देश को आगे काफी कुछ झेलना होगा।।यदि नेता या जनता न नहीं जागे।

No comments: